Friday, August 29, 2025

अधिकारी कॉलोनी में काम करने वाले महिलाओं को मिला गमछा, चना, गुड़ व सत्तू पाकर चेहरा खिला

अधिकारी कॉलोनी में काम करने वाले महिलाओं को मिला गमछा, चना, गुड़ व सत्तू पाकर चेहरा खिला

बीना अधिकारी क्लब में बुधवार को वितरित किए सामान के साथ प्रेरणा महिला समिति के सदस्य व कामगार महिलाएं बीना

एनसीएल बीना क्षेत्र के अर्न्तगत प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा गीतांजलि सिंह ने बुधवार कों गर्मी में अधिकारी कॉलोनियों में काम करने वाले गरीब महिलाओं कों धूप से बचने के लिए गमछा, गुड, सत्तू और चने के पैकेट वितरित किया जाए. अध्यक्षा ने कहा कि समिति जरूरत मंद लोगों के हमेशा अग्रसर रहती है। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए दों दर्जन काम करने वाली महिलाओं व बोलेरो चालक कों गमछा के साथ पौष्टीक आहार भी दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समिति द्वारा अधिकारी कॉलोनी में काम करने वाले महिलाओं को ही सिर्फ फायदा पहुंचा रही है। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। इस अवसर पर चन्द्रिमा साहू, दीप्ती जैन, ऊषा सिंह व अन्य समिति की सदस्य भी उपस्थित रही।

Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir