*युवाओं ने की आवाज बुलंद, प्लेग्राउंड के लिए सरकार से लगाई गुहार।*
( मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार)
जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में स्थित व डोंगिया बांध के पास दसो साल से खाली पड़े जमीन को प्लेग्राउंड के नाम पर आवंटित करने के लिए युवाओं ने आवाज बुलंद की। आपको बताते चलें कि इसी ग्राउंड में पिछले दसों साल से लगभग बारह गांवों के सैकड़ों युवा लड़के प्रतिदिन सुबह – साम तैयारी करने आते हैं। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से वहां पाइप लगाकर आर्मी व पुलिस की तैयारी करते हैं, कुछ तो स्टेट लेबल पर रेशलिंग तक जाकर व्यवस्था के अभाव में खुद को रोक लिए हैं।
*तैयारी के दौरान ग्राउंड के सुंदरीकरण की तत्काल आवश्यकता -*
आपको बताते चलें कि उक्त ग्राउंड क्षेत्र में अनावश्यक पत्थर के टुकड़े पड़े हैं जिसे युवा लड़के खुद से थोड़ी सफाई करके प्रतिदिन तैयारी करते हैं लेकिन इस ग्राउंड को पूरी तरह से उपयोग में लाने के लिए जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है जिसके लिए युवाओं ने क्षेत्रीय नेताओं से गुहार लगाई है साथ ही ग्राउंड को प्लेग्राउंड के नाम पर आवंटित करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
*ग्राउंड क्षेत्र में पानी की समस्या –
आपको बताते चलें ग्राउंड से लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में कोई गांव व बस्ती नहीं है तथा कोई पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है जिससे लड़के अपने घरों से ही बोतल में पानी लेकर आते हैं। अर्थात उन्हें पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी रहती है।
*लगभग दसो किलोमीटर की दूरी तय करके प्रतिदिन तैयारी करने आते हैं लड़के-
इस ग्राउंड में लगभग बारह गांवों के लड़के प्रतिदिन तैयारी करने आते हैं जिसमें कोई लड़का चार-पांच किलोमीटर दूर से आते हैं तो कुछ 10-12 किलोमीटर दूर से आते हैं।
*यह ग्राउंड तैयारी के लिए क्यों है बेस्ट –
इस ग्राउंड से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गरई नदी पर बना डोंगिया बांध है तथा ग्राउंड से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ कैंप (कार्य प्रगति पर) है तथा लगभग कई एकड़ में पड़ा यह खाली बंजर जमीन वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है, तथा ग्राउंड से नजदीकी पुलिस चौकी सुकृत लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सरकारी अस्पताल से इसकी दूरी लगभग 9 किलोमीटर होगी यह एरिया पूरी तरह से शांत है और सेना व पुलिस भर्ती या रेसलिंग की तैयारी के लिए पूर्णतया सही है। यह ग्राउंड सीआरपीएफ के जवानों के लिए भी उपयोगी है अतः इस खबर के माध्यम से सरकार व क्षेत्रीय नेताओं तथा संबंधित अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया गया है।
*मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते युवा -*
इस दौरान दीपक यादव, दीपक मौर्य, सतीश कुमार पाल, मोहित चौहान, कुलदीप गुप्ता, अमन मौर्य, संजीत यादव, गोलू, डब्बू मौर्य, सैफ खान, आकाश प्रजापति, देवेन्द्र यादव, सत्येन्द्र प्रजापति, अनूप प्रजापति, अजीत चौहान, मनोज यादव, विश्वजीत यादव, विश्वजीत ठाकुर, रामावतार मौर्य, रोहित चौहान, रिंकू पाण्डेय, पंकित पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, लवकुश गुप्ता, बच्चा यादव, सनिश मौर्य, मनिष यादव, सनिश यादव, इरफ़ान ख़ान, कैस खान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवा उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलंद किए।