Saturday, August 30, 2025

ट्रामा में इलाज कराकर जेल वापस लौटे बर्खास्त सीओ

*ट्रामा में इलाज कराकर जेल वापस लौटे बर्खास्त सीओ*

वाराणसी। जिला कारागार में रेप के मामले में सांसद अतुल राय की मदद करने के आरोप में निरुद्ध बर्खास्त सीओ अमरेंद्र सिंह बघेल हाथ में चोट लगने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भारी सुरक्षा के बीच जेल से दिखाने पहुंचे।डॉक्टरों ने तत्काल इनकी इलाजकर वापस लौटाया।जेल आए पुलिस कर्मी उनको वापस जेल लेकर लौट गए।सीओ के ट्रामा सेंटर आने पर भारी पुलिस बल के साथ एसीपी भेलूपुर इंस्पेक्टर लंका के साथ सुबह 9 बजे पहुंच गए। जेल के सिपाही अमरेंद्र सिंह को लेकर लगभग 11,30 बजे ट्रामा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने उनका एक्ससरे कराने के बाद दवा देकर छोड़ दिए।इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि उनको चोट पहले ही लगा। इसकी इलाजे ट्रामा से हो रहा है। डॉक्टर उनका परीक्षण कर वापस लौटा दिए। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूद होने के कारण उनसे कोई मिलने वाला ट्रामा में नहीं दिखाई पड़ा।साभार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir