Friday, August 29, 2025

दी आर्यन अकैडमी संत नगर रावर्ट्सगंज के छात्रों ने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ नारे के साथ कैंप में दिया संदेश

दी आर्यन अकैडमी संत नगर रावर्ट्सगंज के छात्रों ने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ नारे के साथ कैंप में दिया संदेश

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

आज विद्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से चल रहे समर कैंप की क्लोजिंग सेरेमनी बनाई गई है। जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाकर -बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण कर धरती बचाओ जैसे संदेश जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की गई ।वहीं दूसरी ओर विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र साहिल पाल का जन्म दिवस के अवसर पर बड़े धूमधाम से केक कटवा कर व पौधा लगवा कर मनाया गया। सभी बच्चों को सीख दी गई कि यदि धरती बचाना है तो सभी बच्चे अपने जन्मदिवस पर अपने परिवार में पढ़ने वाले परिवार जनों के जन्मदिवस पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चों ने मैगी का लुफ्त उठाया साथ ही बाल बैलेंस, हनकी हाइडिंग का भी भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी(राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त )प्रधानाचार्य चित्रा जालान प्रबंध निदेशक विनोद व अन्य शिक्षक प्रज्ञा निशा चौबे, रूपाली, निकिता ,रचना, नमिता, निभा आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir