Friday, August 29, 2025

पिकप ने मारा ठोकर, शिक्षामित्र की हुई मौत,शिक्षकों में शोक की लहर

पिकप ने मारा ठोकर, शिक्षामित्र की हुई मौत,शिक्षकों में शोक की लहर

सोनभद्र (विनोद मिश्रा)

विद्यालय से पैदल ही अपने घर जा रहे एक शिक्षामित्र की तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से मौत हो गई। शिक्षामित्र की मौत खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बहुअरा में कार्यरत शिक्षामित्र हरिओम सिंह नि0 बहुअरा, विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पैदल ही अपने घर जा रहे थे। तब तक वाराणसी से सोनभद्र जा रहे तेज गति से बहुअरा गेट पर एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मारते हुए सोनभद्र की की तरफ भाग निकला। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षामित्र को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षामित्र के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मिलते ही जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस के पास भारी संख्या में शिक्षामित्र व शिक्षक पहुँच गए।

शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वकील खान ने सरकार से मांग किया है कि मृतक शिक्षामित्र के परिजन को जीवन यापन के लिए 10लाख रूपए तत्काल मुआवजा दिया जाए। तथा परिवार में एक सदस्य को नौकरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय, अटेवा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक संघटनों ने शिक्षामित्र हरिओम सिंह की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir