Friday, August 29, 2025

मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

‘मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने जम कर किया धमाल’

 

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर, सेठ0 एम0 आर0 जैपुरिया स्कूल्स बनारस के छः दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन नित्य की भाँति बच्चों ने ईश्वर वंदना से दिन का शुभारंभ किया। ‘एरोबिक्स‘ प्रशिक्षक रोहित जी ने अपनी नवीन कलाओं से सभी बच्चों को ऊर्जान्वित किया। ‘एक्टिविटी ऑफ द डे‘ के अंतर्गत आज बच्चों को ताइक्वांडो’ की बारीकियों से अवगत करते हुए प्रशिक्षक अमित जैसवाल एवं रुचि जी ने बताया कि ताइक्वांडो सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स में से एक है यह पैर मारने और मुक्का मारने की विशिष्ट कला है । इसका 2000 से अधिक वर्षों का इतिहास है और यह एक प्रमुख आत्मरक्षा तकनीक है जिसकी उत्पत्ति कोरिया में हुई थी। मार्शल आर्ट की एक अन्य विधा का भव्य प्रदर्शन प्रशिक्षक गणेश एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सीखकर निश्चित रूप से बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। इसी क्रम में एडवेंचर कैंप की पेंट बॉल मार्कर का प्रदर्शन कर बच्चों को इस गतिविधि से अवगत कराया गया।

बच्चों के भीतरी प्रतिभा को निखारने का उत्तम तरीका है उन्हें खुशनुमा माहौल देना | कुछ ऐसे ही सोच के साथ जैपुरिया स्कूल द्वारा आयोजित यह अनूठा समर कैम्प अपने पूरे परवान में नज़र आया, चारों तरफ उल्लास व प्रसन्नता का माहौल बना रहा। प्रत्येक बच्चा अपने पसंदीदा क्रियाकलाप में तल्लीन दिख रहा था। प्रशिक्षण शिविर में व्यस्त प्रशिक्षकों एवं छात्रों को देखकर मन में अपार प्रसन्नता का संचार हो उठता है। कहीं हमारे नौ निहाल रेखाचित्रों में रंग उकेर रहे थे, तो कहीं मिट्टी को सुंदर आकृतियों में ढाल रहे थे व कहीं नृत्य प्रशिक्षण ले रहे थे, तो कहीं अपने व्यक्तित्व को निखारने के गुर फैशन शो द्वारा सीख रह थे। बच्चों को विविध क्रियाकलापों में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षक बड़े धैर्य और प्यार के साथ अपना पूरा सहयोग बच्चों को प्रदान कर रहे हैं | एक ओर कैम्प में बच्चे ‘घुडसवारी‘ सीखने के लिए भी आतुर दिख रहे थे, तो दूसरी ओर ‘साइकिलिंग’ बच्चें तेज धूप को भी नज़र अंदाज करके बच्चे घुड़सवारी एवं साइकिलिंग का आनंद उठाने के साथ ही साथ खेल-खेल में अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा रहे हैं। घुड़सवारी का प्रशिक्षण दे रहें हैं प्रिंस यादव और ‘साइकिलिंग’ का प्रशिक्षण अरुंधती जी के नेतृत्व में दिया जा रहा है | ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट‘ एक्टिविटी के माध्यम से पुरानी पड़ी एवं अनूपयोगी वस्तुओं का पुनः व अच्छा प्रयोग कैसे किया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण प्रतिक शंकर दे रहें हैं। इस बार प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत अपनी कलाकृति को निखारने हेतु ‘आर्ट एंड क्राफ्ट‘ का प्रशिक्षण आकाश एवं ज्योति गुजरती जी के नेतृत्व में दिया जा रहा ।

 

उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी , प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी , निदेशक श्यामसुंदर बजाज जी निदेशिका मंजु बुधिया जी प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका मुखर्जी जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकवृन्द एवं समर कैम्प में 600 से अधिक प्रतिभागी बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थित रही |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir