बूथ गठन में लगे कार्यकर्ता
सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी की बिधानसभा रावर्ट्सगंज की बूथ गठन से सम्बंधित बैठक गुरुवार को चतरा में जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
*बैठक के मुख्य अतिथि , प्रदेश उपाध्यक्ष पटेल विजय नारायण वर्मा* ने पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा ठीक नही है सरकार कभी भी बिधानसभा चुनाव करा सकती है चुनाव जीतने के लिए बूथ तक का गठन होना आवश्यक है , इसलिए प्रत्येक बूथ पर दश लोगो को पदाधिकारी बनना है । पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बूथ गठन अभियान में लग जाए जिससे 2022 में जन अधिकार पार्टी कामियाबी हासिल कर सके ।
*महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव माननीया रानी सिंह* ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन की बात करती है , जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा जी का नारा है कि जिसकी जितनी संख्या है उसकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठो पर मुस्कान दिख सके , परन्तु वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार पिछड़ों , दलितों , किसानों ,मजदूरों के साथ ही कमेरा समाज को लाचार गुलाम बनाना चाहती है जिससे कि कोई सरकार के गलत नीतियों एवं कार्यो का विरोध करने लायक ही न रह जाए जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नही है ।
बैठक में मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष एवं बिधानसभा रावर्ट्सगंज के प्रभारी डा0 भागीरथी सिंह मौर्य व महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष किरन सिंह , वाराणसी मण्डल प्रभारी अनिल मौर्य , बिधानसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह मौर्य , लक्ष्मण सिंह , कृष्णा सिंह , गिरजा प्रसाद , नागेंद्र मौर्य , मोहन शाक्य , नागेश्वर मौर्य , राम आशीष पासवान , अशोक कुमार , कमलेश कुमार , त्रिलोकी मौर्य , बिबेक कुमार , बिक्रम सिंह , जितेंद्र मौर्य , प्रेमनाथ सहित अनेको लोग मौजूद रहे ,
संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया ।