Friday, August 29, 2025

विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ीसी संघ ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ीसी संघ ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के विकास कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हो रही उपेक्षा व अन्य मांगों को लेकर जिले के आठो ब्लाकों के बीडीसी संघ के पदाधिकारी शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मांगों में नियमित रूप से बैठक भत्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य के आकस्मिक मृत्यु पर 3 लाख की तत्काल बीमा राशि,क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी मनरेगा द्वारा कार्य कराने का अधिकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहा।मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने आश्वासन दिया की मनरेगा से कार्य के अलावा अन्य सभी मांगों पर जल्द पूरा किया जाएगा।
इस दौरान प्रधान बीडीसी स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, जिला उपाध्यक्ष अजय चौबे,जिला महासचिव राजेश वर्मा, ओमप्रकाश पटेल,चांद रतन, प्रीतम कुमार,अखिलेश यादव,वीरेंद्र यादव,रानी चौबे, छोटेलाल यादव , यशवंत पटेल और अशोक समेत दर्जनों बीडीसी पदाधिकारी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir