ओबरा महाविद्यालय में जनपदीय सड़क सुरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ओबरा(सोनभद्र)
प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे”सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” के अंतर्गत नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में रविवार को कार्यक्रम के संयोजक इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सैनी द्वारा जनपदीय नोडल अधिकारी व प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय में “जनपदीय सड़क सुरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शानदार आयोजन कराया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत,वंदन एवं अभिनंदन करने के पश्चात,सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए सभी को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ,उन नियमों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ न सिर्फ स्वयं पालन करने, बल्कि अपने संपर्क में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनका पालन करने के लिए जागरूक करने,विशेष रुप से युवाओं को जागरूक करने तथा उन्हें इस जागरूकता अभियान में आगे आकर नेतृत्व करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद ने सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि के कारणों पर प्रकाश डालते हुए,इसमें कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर बल दिया।वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष ओबरा अभय कुमार सिंह जी ने वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, यात्रा के दौरान हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने, निर्धारित गति सीमा में ही गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल से किसी से बात ना करने की बातें बताई। मुख्य प्रशिक्षक यातायात प्रभारी सोनभद्र राजेश सिंह जी ने सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के विभिन्न संकेतको,सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले जुर्माने,दुर्घटना हो जाने पर घायलों को किस प्रकार चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए इत्यादि पर विस्तार पूर्वक बताया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार जी द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को एक सार्थक कदम बताते हुए,सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यात्रा करने की अपील की, कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों एवं संकेत चिन्हों वाले पोस्टर एवं पंपलेट इत्यादि जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्राचार्य गणों एवं उनके प्रतिनिधियों में वितरित किए गए। डॉ. महीप कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्वतजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राध्यापक गणों में डॉ राधाकांत पाण्डेय,डॉ किशोर कुमार सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ विकास कुमार, डॉ राजेश प्रसाद,डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ रंजीत सिंह,डॉ विभा पाण्डेय, डॉ नीरज सिंह, डॉ.वैशाली शुक्ला,डॉ.दिलीप कुमार,डॉ प्रभात कुमार,डॉ.रोहित नंदन पाण्डेय,के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केसरी, कर्मचारी गणों में विकास कुमार मौर्य,धर्मेंद्र कुमार, महेश पाण्डेय,शिव शंकर मौर्य,सरफुद्दीन, कुंदन, तथा राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज, राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, राजकीय महाविद्यालय पवनी कला, विंध्य कन्या पीजी कॉलेज राबर्ट्सगंज, श्याम महाविद्यालय सिंदुरिया, बाबू राम सिंह महाविद्यालय. मुर्धवा इत्यादि लगभग 40 महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि,उपस्थित रहे।
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla