मधुपुर सब्जी मंडी के ठीक सामने ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित नवीन सब्जी मंडी मधुपुर के ठीक सामने प्रातः करीब 7:00 बजे के आसपास वाराणसी से सोनभद्र की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक से बाइक सवार अरविंद कुमार उर्फ संदीप उम्र 20 वर्ष जो सब्जी मंडी से निकल रहे थे, मंडी गेट के पास अन्य वाहनों के खड़े होने के कारण ट्रक को देख को देख नहीं पाया, जिससे अचानक ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ जाने क कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मंडी में उपस्थित सभी किसानों ने
लाश को सड़क पर उसी अवस्था में छोड़कर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को आधे घण्टे भीतर ही जाम खुलवा दिया। घटना कारित ट्रक भागकर एक किलोमीटर दूर सड़क पर ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गया था। परंतु ट्रक पर खलासी मौजूद था। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया। तत्पश्चात मृतक युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया है।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari