Friday, August 29, 2025

पानी के लिए मचा हाहाकार,ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

पानी के लिए मचा हाहाकार,ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरकवाह के पगिया रोड पर काफी दिनों से हैंडपंप खराब होने के कारण यहां के लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है , पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने किया हंगामा। ग्रामीणों ने लगाया आरोप, प्रधान से कई बार कहा गया, ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई । भी प्रधान और सेक्रेटरी के मनमानी रवैया अपनाने से न हैंडपंप की मरम्मत हो रही है न तो जिम्मेदार लोगों के द्वारा टैंकर से पानी की ब्यवस्था की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार क्षेत्रीय विधायक विधायक से भी कहा गया, टेलीफोन से भी बात हुई आश्वासन मिलता रहा, बन जाएगा।जहां एक तरफ पानी के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है वही इस तपती गर्मी में लोग पानी के लिए बेहाल हैं। अंजनी और अशोक का माने तो पानी के लिए हम लोग बेहाल हैं पानी 25 रुपैया लीटर खरीद कर पीते हैं हम लोग कई बार प्रधान,सेक्रेटरी, क्षेत्रीय विधायक से कह कर थक चुके हैं कोई हम लोंगो की समस्या सुनता ही नहीं है।ग्रामीणों ने हैण्ड पम्प बनवाने के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है l इस मौके पर अंजनी मौर्य, अशोक मौर्य, अवधेश मौर्य, अप्सर खान, सोनू, सूरज, मुकेश, गोविन्द, अरविन्द, आदि लोग मौजूद रहे l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir