*वन महोत्सव पर रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया पौधारोपण*
मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से हुए बातचीत के बाद मिले आवास के लाभार्थी को दिया गया पौधा
रोहनिया-वन महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन बृहस्पतिवार को रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के बच्छाव स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुसहर बस्ती के सुनील बनवासी के पत्नी मीरा से बिगत कुछ दिन पहले हुई वर्चुअल के माध्यम से हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बने आवास के लाभार्थी मीरा वनवासी को सहजन का पौधा का वितरण व पौधारोपण किया।इसके अलावा टिकरी ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में फलदार छायादार पौधारोपण किया।
पौधारोपण के दौरान खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ आराधना त्रिपाठी,परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी,एडीओ आई एस डी रामकृपाल द्विवेदी,खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय,आशुतोष राय, विवेक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।