प्रेमी जिन्दगी मौत से कर रहा है संघर्ष काफ़ी दिनों से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
जौनपुर/खेतासराय आज दिनाँक 05/04/2021मोहब्बत में प्यार की इबारत लिख रहे एक जोड़े को परिजनों द्वारा शादी की बंदिश लगाने पर आहत प्रेमी युगल ने जहर ख़ाकर जीवन को अलविदा कह दिया।हालांकि प्रेमी अभी जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहा है जबकि प्रेमिका की मौके पर मौत हो गयी।मामला गुरैनी गांव का बताया जा रहा है ,जहाँ गांव में मातम क्षाया हुआ है।इस जोड़े की आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि उक्त गांव के अनुसूचित बस्ती के अंकित कुमार 20 वर्ष का गांव निवासी एक युवती से काफ़ी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनों की प्रेम कहानी से परिजन भी वाकिफ़ हो गए।शादी के लिए दोनो घर से भाग भी गए लेकिन परिजनों के प्रयास से मिल गए।लेकिन शादी न होने से दोनों जोड़े ने आत्मघाती कदम उठा लिया।सोमवार की शाम जहर ख़ाकर जान देने का प्रयास किया, स्थनीय सोंधी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रेमी अंकित की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।उधर गांव में इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया।परिजनों को रोरो कर बुरा हाल है।