Friday, August 29, 2025

महावारी है,महिला की शान,नही करे इसका अपमान-

महावारी है,महिला की शान,नही करे इसका अपमान-
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
आज विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के केकराही के 40 उपकेन्द्र तथा 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर माहवारी दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें किशोरियों को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में बताया गया तथा सैनिटरी पैड बितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही के समस्त 40 उपकेन्द्र तथा4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व माहवारी दिवस मनाया गया।जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही के प्रभारी अधिकारी डॉ0 एस के चतुर्वेदी ने बताया कि महावारी स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मनरेगा,महिला ,किशोरी,शिक्षा व स्वास्थ्य पर दुरावल सहित सदर ब्लाक व करमा ब्लॉक में हमारे स्वास्थ्य केन्द्र के सभी 40 उपकेंद्र तथा 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन जागरूकता व लोगो को संविधान में मिले अधिकारों के प्रति संगठित होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित करने का काम किया गया है। सी एच ओ श्वेता सिंह ने किशोरियों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व महावारी दिवस है जो पूरे विश्व मे महावारी व स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है, महावारी को लेकर समाज मे फैली भ्रांतियां, अंधविश्वास,और इसके अनदेखी से स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रभाव पर हम चर्चा करेंगे । मासिक चक्र,महिला शरीर,पीरियड,स्वास्थ्य, सफाई,और इससे जुड़े मिथ्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। किशोरियों पीरियड के दौरान होने वाले भेद भाव को साझा करते हुए बताया गया कि इस दौरान उनके ऊपर विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक रोक-टोक व पाबंदी लगाई जाती है।हम घर मे भी इस मुद्दे पर बात नही कर पाते है तो बाहर क्या कर पाएंगे,हमे जरूरत है इस मुद्दे पर खुलकर बात करने की। माहवारी का खून अपवित्र नही बल्कि पवित्र है यह हमें समझना होगा और औरो को भी समझाना होगा,जिस खून से जीवन मिलता हो वह अपवित्र कैसे हो सकता है ,और जो माहवारी के नाम पर जो पाबंदी हमारे ऊपर लगाई गई है उसका विरोध करना होगा,हमे इस दौरान साफ -सफाई व स्वच्छता की जरूरत होती है इसका हमे ध्यान रखना है।और यदि माहवारी संबंधित कोई गड़बड़ी हो तो हम तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,पैड बैंक के आवश्यकता पर चर्चा कर समझ बनाई गई । गोष्ठी में विभिन्न प्रकार के नारों जैसे माहवारी की जानकारी बदलेगी दुनिया सारी,शर्म नही सम्मान है औरत की पहचान है, चुप्पी तोड़ो इत्यादि नारे के साथ मेंस्ट्रुअल के बारे में बताने के साथ सैनिटरी पैड बितरण किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir