चिरईगांव/वाराणसी। ब्लॉक सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत सहायकों की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित 13 पंचायत सहायकों पर कार्यवाही की गई है। ये सभी पतेरवां व बनकट कलस्टर के ग्राम पंचायत सचिवालयों में तैनात थे। बैठक में कुल 30 पंचायत सहायकों को बुलाया गया था, जिसमें से 13 बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहे।
एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवालयों के कार्यों की निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर 15-15 ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाया गया है। इस समीक्षा बैठक में फैमिली आईडी, जाति, आयु व आय प्रमाण पत्रों तथा खतौनी की नकल जैसे आवेदनों की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित पंचायत सहायकों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया गया और शिकायतों के समय से निस्तारण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। वहीं, अनुपस्थित पंचायत सहायकों का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।