फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये पांच अभ्यर्थी हुए गिरफ्तार-
शक्तिनगर (सोनभद्र)
शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई शक्तिनगर भर्ती केन्द्र पर आरक्षक/जी0डी 2021 पद के लिए हो रही परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु आये 05 अभ्यर्थीयों में 1. भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी सिवांचल वंगलाघाट सिलचर कछार असम, 2. आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव निवासी चन्द्रमरी वंगाली टिनशुकिया असम, 03. दुर्गेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान, निवासी दिहरा, पोस्ट तिलसरा, जिला गाजीपुर, उ0प्र0 द्वारा लम्बाई व सीने में छूट पाने के लिए असम राज्य से फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा शपथ पत्र बनवाकर उक्त प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित होने आये थे। दस्तावेज जांच के दौरान फर्जी कूट रचित दस्तावेज पाये जाने पर SSTPS CISF तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया।
इसी क्रम में अभ्यर्थी नं0 4. विकास कुमार पुत्र भोला यादव निवासी डुमरिया, पोस्ट अमदहां, नौगड चंदौली,5.राकेश कुमार यादव पुत्र भरत लाल यादव, बलुआं नहवां,थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी द्वारा अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा केन्द्र पर बैठाकर दलाल के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवायी थी। शनिवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभियुक्त क्रमांक संख्या 4 व 5 का फोटो व फिंगर प्रिंट मैच न होने पर SSTPS,CISF तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत मे लिया गया ।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत भर्ती बोर्ड मेम्बर- सहायक कमाण्डेट देवचन्द द्वारा थाना शक्तिनगर तहरीर दी गयी है। जिसके आधार पर नियमानुसार गिरफ्तारी की गयी, तथा उक्त के सम्बंध में थाना शक्तिनगर मु0अ0सं0 65/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम 1.भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी सिवांचल, वंगलाघाट, सिलचर कछार, असम, 2. आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव निवासी चन्द्रमरी वंगाली टिनशुकिया असम, 03. दुर्गेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान निवासी दिहरा पोस्ट तिलसरा जनपद गाजीपुर उ0प्र0 तथा मु0अ0सं0 66/2022 धारा 419/420 भा0द0वि0 बनाम 01. विकास कुमार पुत्र भोला यादव, निवासी डुमरिया, पोस्ट अमदहां, नौगड़, जनपद चंदौली, 02. राकेश कुमार यादव पुत्र भरत लाल यादव, बलुआं नहवां, थाना बडागांव जनपद वाराणसी के विरूद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम- SSTPS CISF UNIT शक्तिनगर के भर्ती बोर्ड मेम्बर्स व विजिलेंस CISF व थाना शक्तिनगर पुलिस की संयुक्त टीम,
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla