थाना रोहनियां पुलिस ने दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देने आये अभियुक्त विक्रम कुमार को किया गिरफ्तार, कब्जे से आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी के निर्देशन में नकल विहीन सकुशल परीक्षा कराये जाने के क्रम में दिनांक 27.11.2021 को उ0नि0 नागरिक पुलिस उ0प्र0,प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 उ0प्र0,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ0प्र0, की सीधी भर्ती द्वितीय पाली समय 12.30 -14.30 Entry में Checking के दौरान Candidate -Ravi Kumar Yadav का Admit card Check किया जा रहा था तो फोटो जो प्रवेश पत्र पर लगी थी और जो आधार कार्ड पर फोटो थी उसमें अंतर होने के कारण परीक्षा देने आए व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करना शुरू किया था कि वो वहां से भागना शुरू किया जिसे कुछ दुर पर पकड़ लिया गया। इसके बाद उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विक्रम कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम लाखा पोस्ट बसबिट्टा थाना शम्भूगंज जिला बांका(बिहार) बताया और उसने बताया कि मैं रवि कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव वक्सीपुर सचिदानंद बैंड पार्टी के पीछे जनपद गोरखपुर जो मेर दोस्त का रिश्तेदार है की जगह पर परीक्षा देने आया था । जिसपर राजेन्द्र चौकसे पुत्र घनश्याम चौकसे ग्राम चुन्ना भटठी थाना चुना भट्टी जिला भोपाल (म0प्र) नेशनल स्टाक इक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलाजी संस्था चीफ प्राक्टर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विक्रम कुमार पुत्र अरुण सिंह नि0 लाखा पो0 बसबिट्टा थाना शम्भूगंज जिला बांका (बिहार) 29 वर्ष ।
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
रवि कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी वक्सीपुर सचिदानंद बैंड पार्टी के पीछे जनपद गोरखपुर उ0प्र0
*बरामदगी का विवरण –*
आधार कार्ड व प्रवेश पत्र
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा
2. का0 अरविन्द कुमार
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट