“सोन गौरव” की मानद उपाधि से विभूषित कर सम्मानित किए गए चंद्र मोहन शुक्ल
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया न्यास, 10 रीवाँ बिल्डिंग लीडर रोड-प्रयागराज, उ०प्र० जिला इकाई सोनभद्र के तत्वावधान में 30 मई पत्रकारिता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर रविवार को पं० जगतनरायन शुक्ल इण्टर कालेज मुर्धवाँ के सभागार में आयोजित ‘बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारत मे पत्रकारिका का उदय बहुत सामान्य रूप रूप से माना जाता है। नारद मुनि को पत्रकारों का पूर्वज माना जाता है। महर्षि नारद अपने समय मे विश्व के सभी स्थानों का भ्रमण करके सामाचार संचय और प्रचार-प्रसार का कार्य करते थे, जिससे संबंधित व्यक्ति तद्नुसार अपना कार्य-सम्पादक कर सके। नारद के कार्य मे जनहित की भावना ही रहती थी। वास्तविक पत्रकारिता मे उस बात को अभिव्यक्त मिलनी चाहिए, जिसे जनता सोचती है। इसी कारण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जनता का मूल अधिकार माना गया है। प्रेस वास्तव मे ही जन-विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीपिता महात्मा गाँधी ने कहा था,” समाचार-पत्र का एक उद्देश्य जनता की इच्छाओं-विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करना है, दूसरा उद्देश्य जनता में वांछनीय भावनाओं को जाग्रत करना और तीसरा उद्देश्य सार्वजनिक दोषों को निर्भयतापूर्वक प्रकट करना है।”
नैपोलियन का यह कथन हैं कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्य करने वाले लोग शिकायतखोर, टीकाकार, सलाहकार, बादशाहों के प्रतिनिधि और राष्ट्र के शिक्षक होते है। चार विरोधी अखबार हजार संगीनों से अधिक खतरनाक माने गये है। प्रसिद्ध शायर अकबर इलाहाबादी का यह शेर अखबार के महत्व को प्रतिपादित करता है– “खींचो न कमानों को न तलवार निकालों, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालों।”पत्रकारिता निष्पक्ष होना चाहिए, जो उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद् के जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल में स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ता है।
यहां बताते चलें कि सभागार में आयोजित ‘बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पहले की पत्रकारिता और अब की पत्रकारिता में बहुत सारी चुनौतियाँ उत्पन्न हो गई है। उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष व (ब्यूरो चीफ, दैनिक बुद्ध का संदेश, सोनभद्र) के चंद्र मोहन शुक्ल को पत्रकारिता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान हेतु “सोन गौरव” की मानद उपाधि से विभूषित कर न्यास गौरवान्वित महसूस करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ श्री शुक्ल को फूल माला व अंगवस्त्रम के साथ प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मीडिया फोरम ऑफ इंडिया, जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, चन्द्रमणि शुक्ल प्रदेश अध्यक्ष मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की जिला इकाई सोनभद्र के तत्वावधान में विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें पत्रकार एकता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए पत्रकारों का मनोबल बढ़ाया गया। पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका विषयक संगोष्ठी मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास जिला ईकाई सोनभद्र द्वारा आयोजित रेणुकूट मूंर्धवा पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारा आयोजित सुखद अनुभूति खुशी के पल मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास जिला सोनभद्र द्वारा पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम रेणुकुट पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमिडिएट कॉलेज मुर्धवा में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद की जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ल को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर चिन्ता पाण्डेय, विष्णु गुप्ता, कुशन पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, राम नरेश, शक्ति पाल उर्फ मुकेश पाल, ऋषी झा, सावित्री देवी, शेख जलालुद्दीन, राजेश दिर्वेदी, रचना तिवारी, चंद्रमणी शुक्ल, सेराज हुसैन, आशीष केशरी, रामेश्वर तिवारी सहित दर्जनों सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे।
UP18 news report by Anand Prakash Tiwari