प्रमुख प्रतिनिधि ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार ने गुरुवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र करमा का औचक निरीक्षण कर नवनिर्मित अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओ व ब्यवस्थाओ के विषय में जानकारी ली। समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक, डा,मुन्ना प्रसाद नेअस्पताल में बने मरीज भर्ती वार्ड, स्टोर,मे दवाओं के रख रखाव, रक्त जाच,एव्ं अन्य ब्यवस्था कीआनकारी दी। अस्पताल पर अलाव जलवाने के लिए ए,डी, ओ,पंचायत से कहा।