64 लोगों का हुआ टीका करण
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया । जिसमें अट्ठारह वर्ष आयु वर्ग के ऊपर 51 लोगों का टीका करण किया गया जिसमें 30 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं । इसी तरह पैंतालीस वर्ष आयु वर्ग के ऊपर 13 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें 06पुरुष और 07महिलाएँ शामिल हैं । प्रभारी चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र दत्ता ने बताया कि एएनएम बेचनी देवी तथा सुषमा और फर्मासिस्ट सूरज ने कुल 64 लोगों का टीका करण किया । चिकित्साधिकारी ने बताया कि शूरूआती दौर में टीका करण के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ता था,लेकिन अब अपने से लोग कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए पीएचसी पर पहुंच रहें हैं ।