Saturday, August 30, 2025

तीन सफाईकर्मी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

 

चिरईगांव (वाराणसी), संवाददाता।

जनपद वाराणसी में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में संचालित रोस्टर कार्यक्रम के तहत किया गया। निरीक्षण के दौरान चिरईगांव ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिससे संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई।

प्रभारी एडीओ पंचायत सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पियरी की सफाईकर्मी सुनैना देवी, उमरहां की उर्मिला देवी तथा तोफापुर कोंची के सफाईकर्मी मनोज कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित पाए गए। उक्त ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी खराब पाई गई, जो अभियान की मंशा के प्रतिकूल है।

एडीओ पंचायत ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए तीनों सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यदि उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir