Friday, August 29, 2025

06 अभियुक्तों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही।

06 अभियुक्तों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही।

उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप के तहत अभियोग पंजीकृत।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

स्थानीयथाना पुलिस द्वारा दिनांक 30 मई को गैंगेस्टर एक्ट के तहत 06 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।उक्त कार्रवाई में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 का अभियोग बनाम 06 अभियुक्तों क्रमश: 01 सत्यम केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी निवासी सराय अकील, थाना सराय अकील, जनपद कौशाम्बी (गैंग लीडर) 02 संजय केसरवानी पुत्र सज्जनलाल केसवानी निवासी सदर बाजार, रामचरन रोड, थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ 03 मु नशीम पुत्र अली रजा निवासी मोहल्ला अकबरपुर, थाना करैली, जनपद प्रयागराज 04 आशीष कुमार ताम्रकार पुत्र रमेश चन्द्र ताम्रकार निवासी सराय अकील, थाना सराय अकील, जनपद कौशाम्बी, 05 अनिकेत तिवारी उर्फ छोटू पुत्र सुशील तिवारी निवासी सराय अकील, थाना सराय अकील, जनपद कौशाम्बी, 06 मु शरीफ उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी करेली, थाना करैली, जनपद प्रयागराज को पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त क्रम संख्या 01, 02, 03 एवं 04, वर्तमान समय में कारागार में निरुद्ध हैं । उक्त आशय की जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir