Friday, August 29, 2025

दुद्धी में उपकोषागार की पुनर्बहाली को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक।

दुद्धी में उपकोषागार की पुनर्बहाली को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

दुद्धी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक रामदुलार गोंड़ की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात किया।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं पर वार्ता के साथ ही मांग पत्र भी सौंपा।इस पर मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार की देर रात दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने दुद्धी में स्थित उपकोषागार को फिर से चालू करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि इससे यहां के वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दुद्धी से लगभग सौ किलोमीटर की दूरी तय कर राबर्ट्सगंज जाकर उन्हें अपना काम निपटाना पड़ रहा है।ऐसे में आदिवासी बाहुल्य तहसील क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।इसके अलावा उनका आर्थिक शोषण भी हो रहा है।दुद्धी विधायक ने कहा कि कोषागार के नियम एवं शर्तों को दुद्धी में पूर्व में स्थित उपकोषागार द्वारा पूरा किया जा रहा था, लेकिन उसके बावजूद इसे हटा दिया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे फिर से बहाल किए जाने की मांग की।इससे संबंधित पत्र भी उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपा।इस पर मुख्यमंत्री ने उपकोषागार की स्थापना का आश्वासन दिया।इसके अलावा दुद्धी विधायक ने अपर जनपद न्यायाधीश, सिविल जज सीनियर डिविजन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के एक-एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दुद्धी में स्थापित कराने का भी मांग पत्र सौंपा।क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ के साथ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता विपिन बिहारी, अध्यक्ष दुद्धी बार एसोसिएशन जितेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष दुद्धी बार एसोसिएशन विजय सिंह मौजूद रहे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोनभद्र की अन्य समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया तथा अवगत कराई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir