Friday, August 29, 2025

शासन ने जारी किया आदेश, मतदान के दिन रहेगा अवकाश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : शासन ने जारी किया आदेश, मतदान के दिन रहेगा अवकाश

वाराणसी/लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान का प्रथम चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ऐसे में शासन ने सभी ज़िलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन भी ज़िलों में मतदान होगा उन ज़िलों में उस दिन सम्पूर्ण अवकाश होगा। प्रदेश के 75 ज़िलों में 4 चरणों में मतदान होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी क्रम में मंगलवार को शासन स्तर से मतदान वाले ज़िलों में अवकाश का निर्देश जारी किया गया है।
बता दें की प्रदेश के 75 ज़िलों में 4 चरणों में मतदान होना है। इसमें प्रथम चरण 15 अप्रैल को होगा जिसमे प्रदेश के सभी मंडलों के एक-एक ज़िले में मतदान होगा। वाराणसी मंडल के जौनपुर जनपद में प्रथम चरण में चुनाव होगा। वाराणसी में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव होंगे। इसके लिए जिले में ग्राम प्रधान का 694 पद, जिला पंचायत सदस्य के 40 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1007 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 8978 पद हैं।
वाराणसी मंडल के चंदौली जनपद में 26 अप्रैल को चुनाव होगा वहीँ अंतिम चरण में 29 अप्रैल को गाज़ीपुर में मतदान होगा। जौनपुर में 15, वाराणसी में 19, चंदौली में 26 और गाज़ीपुर में 29 अप्रैल को सम्पूर्ण अवकाश रहेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir