Friday, August 29, 2025

रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़, हत्थे चढ़ा दलाल

रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़, हत्थे चढ़ा दलाल

 

वाराणसी । मंडुआडीह में कंदवा स्थित एक साइबर कैफे से मंगलवार को सीआइबी की टीम ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी का गोरखधंधा उजागर किया। कार्रवाई करने वाली टीम ने पर्सनल आईडी पर अनाधिकृत रूप से बुक हुए नौ ई- टिकट बरामद किया। इन्हें बनाने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त कर लिया। एजेंट को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। सीआईबी निरीक्षक अभय कुमार राय के अनुसार कंदवा स्थित वर्मा साइबर पर अनाधिकृत रूप से ई- टिकट बनाने और उसके व्यवसायिक उपयोग की सूचना मिली थी। सटीक जानकारी के आधार पर सीआईबी टीम ने साइबर कैफे में छापा मारा। गड़बड़ी मिलने पर घमहापुर निवासी उमेशचंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नौ टिकट जो पर्सनल आईडी पर बना था बरामद किया गया। इसके साथ ही जांच में यात्रा किए गए 20 टिकट भी पाया गया। इसके साथ ही एक मोबाइल, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर व वायर जब्त किया गया। बताया कि हत्थे चढ़ा एजेंट आईआरसीटीसी से अधिकृत भी नहीं है। मौके पर उसके पास से कोई प्रतिबंधित साफ्टवेयर नहीं मिला। रेलवे आरक्षण नियमावली में पर्सनल आईडी से बुक टिकट का व्यवसायिक उपयोग अपराध की श्रेणी में आता है। आम यात्रियों को नियमतः अपने पहचान पत्र पर महीने में छह टिकट बुक करने की छूट है। सीआइबी इंस्पेक्टर अभय राय ने बताया कि आम यात्रियों को पर्सनल आईडी से टिकट बुक करने में वरीयता दी जाती है। इसलिए बिचौलिए पर्सनल आईडी पर ज्यादा टिकट बनाते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir