श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
रोहनिया- करसड़ा में श्रमिकों के एक हजार पुत्र एवं पुत्रीयो हेतु 66.54 करोड़ रुपए की लागत से खंड भवन लोक निर्माण विभाग वाराणसी की कार्यदाई संस्था द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसका शनिवार को दोपहर में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय के भवन कार्य का स्थलीय निरीक्षण तथा 3D मॉडल व प्रयोगशाला का निरीक्षण तथा प्रगति समीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में सही गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा रैंडम आधार पर थर्ड पार्टी परीक्षण हेतु निर्देश दिया। जिसके दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्यस्थल पर कुछ भागों में अतिक्रमण के कारण बाधा थी जिसे अब दूर किया जा चुका है तथा वर्तमान में अभी तक 18% निर्माण कार्य हो चुका है और मार्च 2023 में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के निर्माण कार्य में मानक के अनुसार संतोषजनक पाया गया।
इस अवसर पर अपर श्रम आयुक्त मधुर सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भगवान दास, सहायक श्रम आयुक्त देवव्रत यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राघवेंद्र, पंकज सिंह,संदीप सिंह , एनएस भाटिया, दीप कुमार, सक्षम, बृजेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।