चोपन पुलिस द्वारा10 किग्रा मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ तस्कर किया गया गिरफ्तार-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को चौकी गुरमा थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर करगरा मोड़, मारकुण्डी के पास से 01 नफर अभियुक्त बुल्लू नायक पुत्र अम्बुज नायक निवासी ग्राम कंटापड़रा, थाना अदवा, जनपद गजपति(उड़ीसा) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 10 किग्रा गांजा बरामद किया गया। तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना चोपन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 130/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान
1-उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन,
2-आरक्षी सर्वेश कुमार, चौकी गुरमा, थाना चोपन,
3-आरक्षी रामप्रताप सिंह, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
*✍️✍️Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari*