युवक की गला काटकर हत्या, सनसनी
वैनी/सोनभद्र ,रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में पशु अस्पताल के पास राजू बैगा उम्र 35 वर्ष पुत्र अमर बैगा की किसी धारदार हथियार से संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर मे मिला शव। ग्रामीणों ने बताया कि राजू की शादी हो चुकी थी लेकिन पत्नी मायके चितविसरांव में रह रही थी उसके साथ ही दो बच्चे है जो 6वर्ष और 8 वर्ष के पत्नी के साथ है। मामले का पता तब चला जब सुबह उसकी मां कमरे में गयी तो राजू का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिश अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के साथ फोरेंसिक टीम और थानाध्यक्ष रायपुर मौजूद है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी!