Friday, August 29, 2025

विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बरईपुर,वाराणसी के अधीन कोटवां उपकेन्द्र पर ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान दुर्घटना में श्री अरविन्द कुमार पटेल,संविदा लाईनमैन की इलाज के दौरान मृत्यु

आज दिनांक 11.06.2024 को 33/11 केवि उपकेन्द्र कोटवां पावर हाउस के लाइनमैन श्री अरविन्द कुमार पटेल दिनांक 02.06.2024 को ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान विद्युत दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद इनको इलाज के लिए पॉपुलर हॉस्पिटल, ककरमत्ता वाराणसी में भर्ती कराया गया जिनका आज दिनांक 11.06.2024 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष संविदा श्री रविन्द्र कुमार पटेल एवम खण्ड के अध्यक्ष श्री गुलाब यादव हॉस्पिटल पहुंच गए और वहां से पोस्टमार्टम के लिए दिवंगत को शिवपुर मर्चरी में भेजा गया है।
संगठन के क्षेत्रीय सचिव श्री प्रशान्त सिंह गौतम ने कहा कि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,वाराणसी के अधीन कार्यक्षेत्र में विगत 2 वर्ष के अंदर विद्युत दुर्घटना में लगभग दर्जनों संविदा लाईनमैन कर्मचारी काल के गाल में समा गए और कई कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय सिंह ने दो टूक में कहा की मृतक कर्मचारी के आश्रित को तत्काल 7.50 लाख की सहायता राशि मिलनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में संगठन कल दिनांक 12.06.2024 को अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय,बरईपुर, वाराणसी का घेराव करेगा। ने
संगठन के ओर से श्री इंद्रेश राय,
वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार,संजय सिंह,संदीप कुमार,राजकुमार यादव,प्रशान्त सिंह गौतम, विजय नारायण हिटलर,उदयभान दूबे,राजू अम्बेडकर,रंजित पटेल,महेन्द्र कुमार सिंह,रवीन्द्र कुमार पटेल,गुलाब यादव आदि पदाधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद रहे

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir