जनकपुर फुलवारी का दर्शन कर गदगद हुए रामलीला प्रेमी
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड स्थित करमा बाजार के रामलीला मैदान में लोकप्रिय रामलीला का हो रहा मंचन में चौथे दिन नगर दर्शन, फुलवारी दर्शन कर रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ हुई भावविभोर।
रामलीला में उपस्थित प्रमुख समाज सेवी ग्राम सभा करमा शिवमुरत मौर्य ने भगवान राम की आरती की।
फुलवारी जनकपुर की श्रृंगार रस से परिपूर्ण थी।क्योंकि जनकपुर में सीता स्वयंवर में एक से बढ़ एक राजा उपस्थित हो रहे थे। विश्वामित्र ऋषि के साथ राम लक्ष्मण भी जनकपुर पहुंचे थे।सुबह काल में ऋषि की आज्ञा लेकर जनकपुर के फुलवारी से फूल लाने पहुंचे थे।उधर जनकनन्दनी को समाचार सहेलियों से प्राप्त होता है कि दो सुंदर सुकुमार बालक आये हैं जिनकी सुंदरता का बखान करना सबके बस की बात नहीं है।जो उन बालकों को जिस निगाह से देख रहे हैं, वे बालक वैसे दिखाई दे रहे हैं।यह सुनकर सीताजी भाव विह्वल हो समझती हैं कि अब भवानी प्रसन्न हो गई है।मन में लालसा ले ,मा से आज्ञा लेकर सखियों के साथ फुलवारी पहुंच जाती हैं।जब दोनों आमने सामने आए तो “राम देखे सिया को, सिया राम को”दोनों एक दूसरे को देखते रह गए।आगे जनकपुर बजाज बाजार पहुंचे जहां की शोभायात्रा राम के मन को मोह लिया।पात्रों का अभिनय देख उपस्थित लोग भी जनकपुर के रंग में रंग के भावविभोर हो गये।
कार्यक्रम का संचालन इन्द्रजीत शुक्ल ने किया। शान्ति व सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षक मनोज तिवारी अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते दिखे।