नृत्य अवश्य करना चाहिए।यह एक उत्तम व्यायाम है_रागिनी
समर कैम्प का शानदार पाँचवाँ दिन।
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर, सेठ.एम.आर.जैयपुरी स्कूल्स बनारस में लगातार पाँचवें दिन भी बच्चों ने की जी भर के मस्ती,बच्चों का जूनून देखकर भगवान भास्कर भी अपना तेज मद्धिम कर दिए | नित्य की भाँति ही बच्चे प्रार्थना सभा से दिन का शुभारम्भ किए एवं एक्टिविटी ऑफ़ द डे का आनंद लिए |आज की स्पेशल एक्टिविटी थी, भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य का संगम जिसे बखूबी निभाया विद्यालय की नृत्य कला में प्रवीण शिक्षिका अनीशा ने उनकी भाव-भंगिमाएँ देखते ही बन रही थी | सुरों की रागिनी के साथ पैरों के थाप सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे | बच्चे तो उस पल को अपनी आँखों में कैद कर ही रहे थे; सभा में उपस्थित गणमान्य विद्यालय परिवार के सदस्य भी उनके साथ तरानों में झूम उठे, सभी के पांव अनायास ही थिरकने लगे थे | सचमुच विहंगम दृश्य था उस पल को शब्दों में पिरोना निश्चित रूप से कठिन कार्य है | ज्यों ही नृत्य समाप्त हुआ बच्चों के ones more के शब्द गूँज उठे | नृत्य प्रशिक्षिका ने बच्चों को नृत्य के लाभ बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दिन में 30 मिनट तक नृत्य अवश्य करना चाहिए |यह एक उत्तम व्यायाम है | इससे शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है |
बच्चों की जबरदस्त भीड़ वाद्य यंत्र गिटार ,पियानो एवं ड्रम कक्ष में भी लगातार दिख रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बच्चे संगीत की सभी विधाओं में प्रवीण हो जाना चाहते हों ; और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि संगीत को ईश्वर प्राप्ति का सुगम मार्ग बताया गया है। संगीत में मन को एकाग्र करने की एक अत्यन्त प्रभावशाली शक्ति है तभी से ऋषि मुनि इस कला का प्रयोग परमेश्वर का आराधना के लिए करने लगे। बच्चे विविध वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी मनः स्थिति को स्वरों में पिरोते हुए ऐसे प्रतीत हो रहे थे मनो वे साधना में लीन हों और वाह्य चिंताओं से परे असीम आनंद में विचरण कर रहे हों |नृत्य कला का प्रशिक्षण दे रहे है अभिषेक बसाक एवं अनीशा,संगीत का प्रशिक्षण दे रही हैं मधुमिता मुखर्जी एवं नितेश वहीँ ड्रम का प्रशिक्षण दे रहे है टॉरिंस टीम एवं बंदना तो कीबोर्ड का प्रशिक्षण दे रही हैं टॉरिंस टीम के साथ सोनम तिवारी और गिटार बजने में बच्चों को दक्ष कर रही हैं
इसी के साथ मस्ती की पाठशाला का एक अन्य आकर्षण का केंद्र है गेम कोडिंग तकनिकी विज्ञान में प्रवीण करने हेतु हमारे समर कैम्प में बच्चों को गेम कोडिंग भी सीखाया जा रहा है |जिसे सीखकर बच्चे ऑनलाइन खुद का गेमबनाना सीख रहे हैं और खेल-खेल में ही कंप्यूटर आपरेटिंग के साथ कोडिंग की कला में भी निपुण हो रहे हैं | इसका प्रशिक्षण दे रही है स्वाति मलिक एवं सिमरत कौर साथ ही साथ बच्चों को वर्चुअल रियलिटी का भी आनंद उठाने का अवसर मिल रहा है जिसके माध्यम से बच्चे आकाश गंगा से लेकर समुद्र की तहटी तक में अपनी उपस्थिति का वास्तविक अनुभव कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे थे | बच्चे हमारे कैंप में बागवानी का भी हुनर सीखते नज़र आये और पूरे मनोयोग से पेड़-पौधों के संरक्षण एवं पोषण की का प्रशिक्षण ले रहे थे | बागवानी की कला में बच्चों को प्रवीण कर रही थी प्रेम माली के साथ स्वाति पाठक |
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी , प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी , निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी , निदेशिका मंजु बुधिया जी, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचर्या प्रियंका मुखर्जी जी समस्त प्रशिक्षक वृन्द एवं प्रतिभागी बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही ।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।