गुरुद्वारा साहिब में विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,विगत 29 मई को पंजाब प्रांत के मूसे वाला गांव में विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायक 28 वर्षीय शुभ दीप सिंह सिद्धू मूसे वाले को निर्मम तरीके से दिनदहाड़े रोड पर गोली मार के हत्या कर दी गई बहुत ही कम समय में संघर्ष करते हुए गायक ने भारत के साथ-साथ कई देशों में अपना नाम बहुत ही ऊंचे स्तर का बना लिया था और इन के गाने टॉप में रहते थे यह अपने गांव के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर रहे थे परंतु न जाने क्या हुआ की निर्मम तरीके से इनकी हत्या हो गई आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गुरुद्वारा साहिब में शाम को सुखमनी साहिब जी का पाठ करवा कर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई और रात को 8:00 बजे कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित करके सिद्धू मूसे वाले को श्रद्धांजलि दी गई गई, यह कार्यक्रम नगर की सामाजिक संस्था चढ़दीकला कार सेवा संस्था एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में किया गया इसमें मुख्य रूप से आज सोशल ऐक्टिविस्ट सतनाम सिंह, रंजीत सिंह शम्मी,पत्रकार महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, बलवीर सिंह लक्की, संजू पाहवा,शब्बी सिंह, रवनीत सिंह रौनक, तरनदीप सिंह चार्मी, रोहित सचदेवा, सन्नी गांधी, तरनप्रीत सिंह, गगन सिंह, जस्सी सिंह उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।