Friday, August 29, 2025

कोविड से बचाव  लोगों में जागरूकता लाने के लिए चली वैन

कोविड से बचाव  लोगों में जागरूकता लाने के लिए चली वैन

सोनभद्र

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोधोगिक संचार परिषद की ओर से वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोविड वैन परासी स्थित विद्यालय में  उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।प्रयागराज से चली जागरूकता वैन मिर्जापुर से सोनभद्र जिला के  बैडाढ़ कोलरिया,सरगा ,छोटकापुर होते हुए परासी गांव पहुँचकर आयोजित प्रेस मीट व जागरूकता कार्यक्रम में वैन में लगे ऑडियो के माध्यम से कोविड19 के  परेशानी से बचाने के लिए सरल उपाय के बारे मे ग्रामीण क्षेत्र के वैज्ञानिकों को जानकारी दी गयी।जिलासंयोजक प्रशान्त मिश्र ने बताया कि कोरोना रोग एक प्रकार का संक्रमण है।कोरोना वायरस संक्रमित ब्यक्ति के तरल विन्दु से छोटी छोटी बुदो के डिस्चार्ज से फैलता है।खाँसते, छीकते, अथवा   बोलते समय नाक मुँह, आखों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाता है।जानलेवा बीमारी को मास्क ,हैण्डवास  ,सेनेटाइजर  का प्रयोग कर बचा जा सकता है। ग्राम प्रधान अवधेश पांडेय ने तथा  कोविड 19 वैन संचालन राजकुमार पांडेय ने आभार प्रकट किया।इस दौरान वीडीसी अवधेश कुमार पांडेय, संदीप कुमार मिश्र, मनोज कुमार, देवब्रत तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे यह वैन परासी से राबर्ट्सगंज, उत्तर मोहाल,गंगुआर, बिछी ,हिन्दुआरी, तेंदू,कम्हरिया,मधुपुर, बघौली होते हुए चंदौली निकल जायेगी।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir