अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर डीडीयू मंडल में चला अभियान
समपार फाटकों पर सतर्क एवं सावधान रहने के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
चन्दौली ब्यूरो/
डीडीयू नगर,,अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस (International Level Crossing Awareness Day – ILCAD) के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के अंतर्गत सभी रेलखंडों में विभिन्न स्टेशनों के समपारों पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आमलोगों को समपार फाटकों पर सदैव सतर्क रहने और उन्हें पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।
इस क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पर स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी एवं लोगों को समपार फाटक पार करते समय विशेष रूप से सावधान रहने के बारे में बताया गया। साथ ही डीडीयू जंक्शन एवं पास के समपार फाटक संख्या 83/बीटी पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता का प्रसार किया गया।
आज अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर डीडीयू जंक्शन सहित मंडल के मानपुर, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, करवंदिया, सासाराम, कुम्हऊ, जपला, हैदरनगर, नवीनगर, विक्रमगंज, पीरो, गड़हनी, चंदौली मझवार आदि स्टेशनों के समपार फाटक को पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं पैम्फलेट वितरण आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।
मंडल में इस जागरूकता अभियान में रेलकर्मियों एवं स्काउट व गाइड के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टेशनों पर यात्रियों के साथ साथ समपारों पर राहगीरों व आसपास के निवासियों को भी समपार फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि जब फाटक बंद अवस्था में हो तो कभी भी अन्य तरीके से ज़बरदस्ती पार न करें और न ही फाटक खोलने को कहें। फाटक को धक्का न दें ।
विदित हो कि समपार फाटक पर किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हेतु जागरूकता को लेकर अक्सर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सभी आम लोगों से समपार फाटकों पर सदैव अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा वहां सभी संकेतों एवं निर्देशों का कभी भी अनदेखी न करने एवं उनका विधिवत पालन करते हुए सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार करना अपेक्षित है।
रेलवे इसमें सहयोग की अपील करती है।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।