घरों के आस पास प्लास्टिक कचरे दिखे तो भरना पड़ेगा जुर्माना।(ग्राम प्रधान)
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहेरा में प्रधान के नये फरमान जारी होने से ग्रामीणों में चर्चाएं आम होने लगी है घरों सामने रखें प्लास्टिक की बोरी उसमे रखें प्लास्टिक के कबाड़ थैले वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेरा प्रधान पति धीरज सिंह ने अपने ग्राम पंचायत में ऐलान किया है कि यदि मेरे किसी ग्राम पंचायत वासियों के घरों के सामने प्लास्टिक बैग कचरे रूप में मिला तो जुर्माना भरना होगा, नही तो अपने घरों के सामने बोरी रखें,उसमें रखें प्लास्टिक युक्त कचरा।बोरी भर जाने पर प्रधान अथवा सफाई कर्मचारी को सूचित करें।आपका कचरा हट जाएगा।
चर्चाओं की मानें तो सफाई कर्मचारी गाँव की सफाई करते नहीं हैं, गाँव में जगह जगह गंदगी है। प्रधान पति धीरज सिंह ने बताया कि गाँव में सरकार के अभियान में कूड़ा करकट रखने के लिए गढो का निर्माण कार्य कराया तो गया है । ग्राम पंचायत के तीन ब हेरा, रजपूर्वा,बरोहिया, राजस्व गाँव के बीच एक सफाई कर्मी की तैनाती की गई है सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गांवों में आकर सफाई तो करते हैं परन्तु जगह जगह कूड़ा कचरा देखने को मिल जाता है ।ग्राम पंचायत में सरकार का अभियान प्लास्टिक मुक्त का सपना है।सवाल यह उठता है कि जब दुकान पर प्लास्टिक बैग नहीं मिलेगा तो अपने आप प्लास्टिक मुक्त गांव हो जायेगा।यदि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गाँवो की सफाई करें तो नालियों को साफ करें तो अपने आप गाँव स्वच्छ साफ हो जाएगा।बहरहाल स्वच्छ भारत का सपना केवल कागज खाना पुर्ति ही साबित हुआ है।देखना यह है कि बहेरा ग्राम पंचायत में असर फरमान जारी का कितना होता है आने वाला वक्त ही बताएगा।