स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता शपथ।
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर भारतीय रेल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में भी स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन ‘स्वच्छ जागरूकता दिवस’ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल के रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कार्यालय परिसर उद्यान में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर यूरोपियन कॉलोनी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के प्रसार हेतु स्काउट एवं गाइड, स्कूली बच्चों आदि द्वारा एक प्रभात फेरी भी निकाली गई।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान डीडीयू मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों, कार्यालयों एवं कॉलोनियों आदि में स्वच्छता जागरूकता सहित साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।