गाड़ी के टक्कर से ड्राइवर की मौत
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के बैरियर के पास शनिवार को गाड़ी पास को लेकर दो ड्राइवर के बीच हुई आपसी विवाद के बाद ड्राइवर अपने सीट पर बैठा आराम कर रहा था तभी सामने वाली गाड़ी बैक करने में पीछे वाले केविन में जोरदार टक्कर हो गई जिससे सीट पर बैठे ड्राइवर की मौत हो गई |
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक बालेंद्र सिंह पुत्र मालदेव सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी झारखंड का किसी दूसरे ड्राइवर से गाड़ी बैरियर से पास करने को लेकर हुई विवाद के बाद ड्राइवर गाड़ी बाहर निकाल कर गाड़ी पर चढ़ा और अपने सीट पर बैठे-बैठे सो गया इसी दौरान सामने खड़ा गाड़ी ड्राइवर बैक करके निकालना चाहा तभी पीछे वाले गाड़ी के बोनट में जोरदार टक्कर हो गया जिससे सो रहे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आनन-फानन में कुछ लोगों की मदद से अटल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना तत्काल चौकी प्रभारी बीना को दी गई मौके पर पहुंचे प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जांच पड़ताल करने के बाद दी जाएगी बताते चलें कि बैरियर के अगल-बगल व शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर रोड के किनारे सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिसके कारण गाड़ी को निकालने में ड्राइवरों को काफी दिक्कत होती है कोयला लेने आए गाड़ी को खड़ा करने के लिए एनसीएल प्रबंधन द्वारा एक बड़े फील्ड का निर्माण कर देना चाहिए लंबी जाम कथा इस तरह की घटनाओं से निजात लोग पा सके