सांसद ने किया जवनका मंगल स्मारिका का विमोचन
वाराणसी 11 जून गोंडा के सांसद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गत दिनों बनारस भ्रमण के दौरान दशास्वमेघ स्थित गंगा आरती के मंच पर सामाजिक संस्था लोक चेतना द्वारा प्रकाशित जवनका मंगल सांस्कृतिक वरूणा महोत्सव 2022 वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी धर्म के साथ साथ अति महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर भी है लोक चेतना जैसी संस्थाएँ इन्हें संरछित करने में अपनी अग्रड़ीं भूमिका निभा रही हैं जिनकी जितनी सराहना की जाए कम है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय अरिष्ठ पत्रकार राजीव सिंह रानू भाजपा नेता सुधीर सिंह प्रशांत सिंह गंगा आरती के संस्थापक बाबू महराज समेत कई लोग मौजूद थे