चपाचप बनारसी जनसेवा साहित्य शोध ट्रस्ट वाराणसी के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के उत्तर प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने दिल्ली की सुप्रसिद्ध कवयित्री सरोज सिंह सजल का
बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वन्देमातरम सम्मान एवं भगवान् श्री परशुराम संदेश साझा संग्रह -2022 भेंट करके स्वागत किया।
उक्त सम्मान से अभिभूत सरोज सिंह ने कहा कि देवाधिदेव महादेव एवं बाबा श्री काल भैरव
की नगरी में जो यह सम्मान मुझे
मिला है। ये बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी महादेव श्री विश्वेश्वर नाथ के अनन्य उपासक, भगवान् श्री विष्णु के छठवें अवतार भगवान् श्री परशुराम संदेश को
सदैव आत्मसात करते हुए, वन्देमातरम सम्मान का भी सदैव स्मरण रखते हुए सनातन धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा के प्रति सदैव अपने कंठ और कलम से आखिरी श्वांस तक समर्पित रहने का प्रयास करूंगी।