Friday, August 29, 2025

आर आर पॉलीटेक्निक कॉलेज हिन्दुआरी में अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा निर्मित आधारभूत संरचनाओं के मॉडल का किया गया प्रदर्शन।

आर आर पॉलीटेक्निक कॉलेज हिन्दुआरी में अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा निर्मित आधारभूत संरचनाओं के मॉडल का किया गया प्रदर्शन।

सोनभद्र,

जनपद के रॉबर्ट्सगंज मिर्जापुर राजकीय राज्यमार्ग पर स्थित आर आर निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में सिविल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने सत्र समाप्ति पर तीन वर्षीय डिप्लोमा के दौरान अपने सीखे हुए ज्ञान व कौशल का प्रयोग करके वर्तमान समय में उपयोगी एक से बढ़कर एक आधारभूत ढांचे का मॉडल बनाया।

छात्रों द्वारा किये गए कार्यो के परीक्षण हेतु राजकीय पॉलीटेक्निक लोढ़ी के अध्यापक के साथ विद्यालय के वॉइस चेयरमैन आकाश पटेल , सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार व अन्य अध्यापक रामभरोस राहुल मिश्र केसी सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।

परीक्षकों ने छात्रों द्वारा निर्मित एक्वाडक्ट मॉडल और वेस्टेज टायर का प्रयोग करके निर्मित रोड की तारीफ की कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट जो वेस्टेज का उचित निस्तारण करे भविष्य के लिए काफी उपयोगी हैं।

Up 18 news report by Vinod Mishr /Aanand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir