*युवक ने रस्सी के सहारे लटककर दी जान,परिजनों में मचा कोहराम*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर ग्राम सभा में स्वागत द्वार के निकट शुक्रवार की रात 25 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।इकलौता पुत्र होने से मृतक के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पांडेय उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र अवध नारायण पांडेय निवासी बीजपुर शुक्रवार की रात में अपने माता-पिता को खाना खिलाने के बाद स्वंय भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।शनिवार की सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नही आया तो उसके पिता जब उसको जगाने के लिए गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पिता अवध नारायण को कुछ शंका हुई और बगल में खिड़की से झांककर अंदर देखा तो पुत्र को रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखकर वह जोर जोर से चिल्लाने लगे शोर शराबा सुन पड़ोसी भी आ गए लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की के सहारे दरवाजा खुलवाया तो उसका शव पंखे से नायलोन की रस्सी के सहारे लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक ओम प्रकाश पांडेय अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था वह किन परिस्थितियों में फाँसी लगाया किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।