बैंक अदालत में 16 ऋणी खाताधारकों ने कराया ओटीएस, 12 लाख जमा
करमा (सोनभद्र)
करमा बाजार में स्थित आर्यावर्त बैंक द्वारा ऋण दाताओं को ऋण भुगतान में विशेष छूट हेतु ओटीएस (एकमुश्त समझौता) योजना शिविर का आयोजन शनिवार को स्थानीय बैंक शाखा पर बैंक अदालत का आयोजन किया गया था। शाखा प्रबधक नदीम खान ने बताया कि आज आयोजित एकमुश्त समझौता अदालत में कुल 16 बकाएदार खाताधारकों ने 23 लाख के बकाया हेतु ओटीएस कराया इस योजना के माध्यम से कुल 12 लाख रुपये जमा हुए। शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम ने बताया कि उक्त बैंक अदालत के माध्यम से उन बकायेदार खाताधारकों को सहूलियत मिली है जो ब्याज अधिक हो जाने की वजह से अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। उक्त अवसर पर फील्ड अफसर बी.केशवाराव, अश्वनी जी, संग्रह अमीन विनोद यादव, बैंक मित्र शुभांशु सिंह, संतोष कुमार, शिवचरन के साथ ऋणी खाता धारक व बैंक कर्मी मौजूद रहे।
Up 18 news report by ram pati Patel