*बोर्ड परीक्षाफल देखकर बच्चों के चेहरे पे छाई खुशी*
बीजपुर/सोनभद्र। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा शनिवार को दोपहर 2 बजे हाई स्कूल तथा शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होते ही परीक्षार्थियों में अपना रिजल्ट देखने को लेकर उत्सुकता नजर आयी। कुछ बच्चों ने आस पास के साइबर कैफे जाकर तथा कुछ ने मोबाइल पर ही अपना परीक्षाफल देखकर उत्तीर्ण होने पर खुशी जाहिर की।क्षेत्र के आसपास के विद्यालयों का परिणाम भी शानदार रहा।जिसमें विद्यालयों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा में क्षेत्र के डा. अम्बेडकर इंटर कॉलेज राजमिलान में 86.2% दुर्गेश्वरी प्रथम ,79.33% बिंदू कुमारी द्वितीय,78.86% कुसुम तृतीय,प्रभावती सिंह इंटर कालेज जरहां में 84.6%गौरव कुमार सिंह प्रथम,82% आदित्य कुमार द्वितीय,,81%पिंकी कुमारी तृतीय,वहीं उ.मा.शि.सं देवनाटोला में 82% ममता प्रथम,79.5% रूबी कुमारी द्वितीय,79% साजिद खान तृतीय स्थान पर रहे।इंटरमीडिएट में प्रभावती सिंह इण्टर कालेज में कल्पना जायसवाल 69%,सीमा कु 68.5%,खुर्शीद शेख 67.6%
,डा अम्बेडकर इंटर कालेज राजमिलान में 73.4% विभूति नारायण प्रथम,किरन दूबे 71.8% द्वितीय स्थान,71.6% दीपा कुमारी तृतीय स्थान पर रही । खबर लिखे जाने तक विद्यालयों द्वारा अन्य बच्चों के परीक्षाफल की जाँच की जा रही थी।जिससे सम्पूर्ण उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त नही हो पाया।