Friday, August 29, 2025

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आर.ए.एस. एस. पब्लिक स्कूल मे सिखाये गए योग करने के तरीके व गुण*

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आर.ए.एस. एस. पब्लिक स्कूल मे सिखाये गए योग करने के तरीके व गुण*

बीजपुर/सोनभद्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर.ए एस . एस. पब्लिक स्कूल
बीजपुर में बच्चों और शिक्षकों को योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर राम अवध महाविद्यालय जरहाँ, प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहाँ और आर.ए.एस. एस. पब्लिक स्कूल शान्तिनगर बीजपुर के प्रबंधक डॉक्टर ओपी सिंह ने योग करते हुए योगा करने के तरीकों व उन से होने वाले फायदे के बारे में पूरी जानकारी दी और प्रतिदिन योगा करने के लिए प्रेरित किया और 21 जून 2015 को प्रधानमंत्री के द्वारा योग का शुभारंभ कराया गया था आज देश में नहीं पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir