Friday, August 29, 2025

कोरोना से जंग में दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी : जान्हवी सिंह

कोरोना से जंग में दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी : जान्हवी सिंह

कोरोना टीका उत्सव का उठाएं लाभ, लगवाएं वैक्सीन

रोहनिया/मिर्जामुराद : देश मे फिर से तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दवाई (वैक्सीन) लगवाने के साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कर सतर्कता बरतना बहुत जरूरी हैं।प्रधानमंत्री के निर्देश पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सूबे में शुरू होने वाले कोरोना टीका उत्सव में भाग लेकर ग्रामीण अधिक से अधिक वैक्सीन लगवा खुद को और परिवार-समाज को सुरक्षित रखे।
उक्त विचार मिर्जामुराद निवासिनी एनएसएस व एनसीसी (अंडरआफिसर) से जुड़ी बीएचयू की स्नातक छात्रा जान्हवी सिंह ने व्यक्त की।विश्व बाल दिवस पर मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए मिर्जामुराद थाना की थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बनी जान्हवी सिंह ने कहा कि सावधानी ही कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।हमारा थोड़ा सा प्रयास अपने समाज को कोरोना से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा सकता है।हमे अपने हाथ को हर घंटे पर साबुन या सेनेटाइजर से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार होने पर तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लेकर जांच करवानी चाहिए।बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।भीड़भाड़ वाली जगहों पर दो गज की शारीरिक दूरी बनाने के साथ ही मुंह पर मास्क व गमछा तथा हाथ मे ग्लब्स पहनना चाहिए।11 से 14 अप्रैल तक शुरू किए गए कोरोना टीका उत्सव में शत-प्रतिशत ग्रामीण वैक्सीन लगवाएं।जागरूकता से हम कोरोना वायरस से लड़कर उसे हरा सकते है और देश को महामारी से बचा सकते है।हम सब संकल्प ले और जागरूक बने।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir