Friday, August 29, 2025

हास्पीटल से ही वर्चुअल शपथ ग्रहण करेगें ग्राम प्रधान करमा

हास्पीटल से ही वर्चुअल शपथ ग्रहण करेगें ग्राम प्रधान करमा
करमा ।(बी एन यादव )
स्थानीय विकास खण्ड के ऐसे दस ग्राम पंचायत जहाँ दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त रह गये हैं,वहां ग्राम पंचायत का गठन पूरा नहीं हुआ है वहां के ग्रामपंचायत में शपथ ग्रहण का वर्चुअल आयोजन नहीं हो सकेगा ।जिसमें ग्राम पंचायत कठपुरवा, सरौली, किगरी, परही, केकराही, गरईगाढ, तकिया, सिलहटा, गौरीनिफ्स तथा पुरखास शामिल हैं । आगे एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ने बताया कि ग्राम पंचायत करमा के नव निर्वाचित प्रधान विनोद कुमार जायसवाल का अस्वस्थ होने के कारण वाराणसी स्थित हास्पीटल में ईलाज चल रहा है। उन्हें लिंक उपलब्ध करा दिया गया है । वे हास्पीटल से ही वर्चुअल शपथ ग्रहण कर लेगें जबकि सभी सदस्यों को यहीं ग्राम पंचायत स्तर से शपथ दिलाई जायेगी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir