ग्राम पंचायत नारायनपुर के मुख्य मार्ग का जल्द होगा निर्माण, मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
चिरईगांव। लंबे समय से नारायनपुर पहाड़िया से टेंगरामोड़ तक की सड़क जर्जर अवस्था में थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान होता नजर आ रहा है। बीते बुधवार को भाजपा नेता गौरव सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने इस मार्ग का सर्वेक्षण किया।
यह कार्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने पिछले सप्ताह अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए थे।
इस मार्ग के निर्माण से ग्राम पंचायत नारायनपुर की करीब 16 हजार की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। यह गांव का मुख्य संपर्क मार्ग है और इसी के माध्यम से लोग आसपास के क्षेत्रों से जुड़ते हैं। खराब सड़क के कारण न केवल आमजन को, बल्कि स्कूली बच्चों और मरीजों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
भाजपा नेता गौरव सिंह ने कहा, “यह सड़क ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा जैसी है। इसके निर्माण से न केवल सुगम आवागमन होगा, बल्कि गांव का विकास भी तेजी से होगा। मंत्री अनिल राजभर जी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है।”
सर्वेक्षण दल में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर दीपक गुप्ता, राहुल कुमार, आशीष जायसवाल और जगदीश चौहान शामिल थे। सर्वे के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।