वाराणसी चिरईगाँव: जनपद में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, वंदिता श्रीवास्तव ने चिरईगाँव क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया है।
बृहस्पतिवार को जारी पत्र में उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से अवैध खनन की गई भूमि का विस्तृत विवरण जैसे आराजी नम्बर, भूस्वामी का नाम और खनन का क्षेत्रफल (लंबाई, चौड़ाई और गहराई) की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं।
इस आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि जिला प्रशासन अब अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।