डीआरएम की अध्यक्षता में व्यापारीगण के साथ हुई मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की ऑनलाइन बैठक
माल परिवहन संबंधी सुविधाओं एवं रियायतों की दी गई जानकारी
भारतीय रेल के फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल सहित अन्य ऑनलाइन पहलों का लाभ लेने हेतु व्यापारियों को किया गया प्रोत्साहित
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में माल परिवहन में वृद्धि के साथ-साथ व्यापारी बंधुओं की सुविधा हेतु गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की वेबीनार के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक-l श्री राकेश कुमार रोशन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रुपेश कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधांशु रंजन एवं वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) श्री एच सी यादव के साथ मंडल क्षेत्र से संबंधित सीमेंट, खाद्यान्न, बालू-गिट्टी एवं अन्य सामग्रियों के दर्जन भर से अधिक व्यापारीगण ने हिस्सा लिया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मीटिंग से जुड़े सभी व्यापारी बंधुओं से भारतीय रेल की माल परिवहन से जुड़ी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। माल परिवहन संबंधी सभी जानकारियों व सुविधाओं के लिए भारतीय रेल के ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’ सहित अन्य ऑनलाइन पहलों का प्रयोग कर व्यापारीगण द्वारा घर बैठे रेलवे से माल परिवहन सेवाओं का प्रयोग किया जा सकता है।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा व्यापारियों को कृषि उत्पाद सहित अन्य सामग्रियों के परिवहन में उपलब्ध संभावनाओं का अतिरिक्त प्रयास कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित अधिकारीगण द्वारा व्यापारियों द्वारा बैठक में बताये गए सुझावों पर कार्य करते हुए माल परिवहन सुविधा में यथोचित सुधार की बात कही गयी।
बैठक के आरंभ में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रूपेश कुमार द्वारा सभी व्यापारीगणों को मंडल में गुड्स शेड पर सुविधाओं सहित रेलवे बोर्ड द्वारा वर्तमान में प्रदत्त माल परिवहन से संबंधित प्रमुख रियायतों व सुविधाओं के बारे में पावर प्वाइंट स्लाइड के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई एवं रेलवे द्वारा माल लदान बढ़ाकर लाभार्जन के लिए प्रेरित किया गया। विशेषकर निजी निवेश से गुड्स शेड के विकास के क्रम में उक्त गुड्स शेड से रेलवे को अर्जित लाभ में निजी प्रतिष्ठान की हिस्सेदारी की नई व्यवस्था, क्लिंकर एवं लाइमस्टोन के लंबी दूरी के लिए रेल परिवहन संबंधी नई रियायतों तथा मिनी रेक सुविधा की जानकारी दी गयी।
TTM NEWS से संजय सिंह की रिपोर्ट