एसडीएम और सीओ घोरावल ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण,
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया गया जायजा
घोरावल सोनभद्र
नगर निकाय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बुधवार को तहसील घोरावल में बनाए गए नामांकन स्थल और मतगणना स्थल का निरीक्षण एसडीएम रमेश कुमार और सीओ घोरावल अमित कुमार तथा थाना प्रभारी घोरावल अंजनी कुमार राय के द्वारा किया गया। और तैयारियों का जायजा लिया गया .। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । न्यायालय उप जिलाधिकारी को अध्यक्ष पद के लिए तथा न्यायालय तहसीलदार कक्ष को वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन स्थल चिन्हित किया गया है। तथा न्यायालय नायब तहसीलदार घोरावल को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा । कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची की प्रति नजारत अनुभाग से खिड़की से प्राप्त कर सकता है।तहसील घोरावल के सभागार में मतगणना संपन्न कराई जाएगी ।.क्षेत्रधिकारी घोरावल ने बताया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कराई जा रही है। इसके साथ ही साथ एरिया डोमिनेशन और पैदल गस्त के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है ।. जिला निर्वाचन कार्यालय से सभी पीठासीन अधिकारियों और नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
। 17 तारीख से मतदान के लिए नामांकन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.। सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग के स्थान को चयन कर लिया गया है। वेंडर द्वारा 16 तारीख तक बैरिकेडिंग कर दी जाएगी । नामांकन के लिए किसी को कोई असुविधा ना हो इसके लिए तहसील की सूचना पट पर नामांकन के संबंध में सारी सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी ।नामांकन के इच्छुक कोई भी व्यक्ति संबंधित पीठासीन अधिकारी से मिलकर के नामांकन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बूथ संख्या 1 को पिंक बूथ तथा प्राथमिक विद्यालय तृतीय को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां पर माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।